टीकाकरण महाअभियान 25 व 26 अगस्त को दूसरा डोज लगवाये जाने के लिये स्वास्थ्य व निगम ने की व्यवस्था
देवास/ कोरोना वायरस के संक्रमण से नागरिको के बचाव के लिये दिनांक 25 एवं 26 अगस्त को टीकाकरण महाअभियान प्रारंभ किया जा रहा है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम द्वारा किये जाने वाली व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किये जाने हेतु आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा वर्चुअल विडियो कांफ्रेन्स के माध्यम से विभागीय स्तर पर चर्चा की, इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण व्यवस्था के लिये टीकाकरण प्रभारी जिला चिकित्सालय देवास डॉ. सुनिल तिवारी, महिला बाल विकास से प्रियंका जायसवाल, मनोहरलाल अहिरवार परियोजना अधिकारी व टीका केन्द्रो पर नागरिको की सुविधाओ के लिये निगम से तीनो झोनल प्रभारी जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, शाहीद अली को परियोजना अधिकारियो से समन्वय कर टीकाकरण केन्द्रो पर महिला बाल विकास की टीम व नगर निगम की टीम से प्रत्येक केन्द्रो पर कर्मचारियो की ड्युटी कार्य समाप्ति तक लगाये जाने के तत्काल निर्देश दिये गये। साथ ही टीकाकरण प्रभारी एवं निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी को दिनांक 25 एवं 26 अगस्त को निर्धारित 18 टीकाकरण केन्द्रो पर फोकस करते हुये निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम वर्क के साथ नागरिको को सुविधाजनक रूप से अधिक से अधिक संख्या मे टीके का दूसरा डोज लगवाये जाने हेतु निर्देशित किया।