टीकाकरण करवाये ओर पुरस्कार पायें

देवास/ कोविड संक्रमण के बचाव हेतु महा वेक्सिनेशन अभियान 8 दिसम्बर (बुधवार) को निर्धारित टीकाकरण केन्द्रो पर चलाया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने बताया कि टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाये जाने के लिये टीकाकरण अभियान के अन्तर्गत 15 राशन की दुकानो मे त्रिशुल नमकीन के पास सरदार पटेल मार्ग, ब्रिज के नीचे, भेरूगढ, नयापुरा, लक्ष्मीपुरा हनुमान मंदिर के पास, विकास नगर शमशान के पास, ढांचा भवन कृषि विज्ञान कॉलेज के पास, अमोना सरकारी स्कुल के पास, ईटावा पिपल चौक, नागदा, बालगढ, पटवर्धन मार्ग मार्केटिंग सोसायटी, संजयनगर स्कुल के पास, रेवाबाग, मोती बंगला दर्जी धर्मशाला के पिछे राशन की दुकानो पर जिला एवं निगम प्रशासन द्वारा लकी ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। निर्धारित सेन्टरो मे टीका लगवाये जाने वाले प्रत्येक सेन्टर पर 10 पुरस्कार नागरिको का नाम लकी ड्रा के माध्यम से चयन कर दिये जावेगें। टीकाकरण का दूसरा डोज लगवाये एवं आयोजित टीकाकरण लकी ड्रा मे सम्मिलित होकर पुरस्कार पायें।