झोन 1 एवं 2 मे सीवरेज कार्य पूर्ण क्षेत्रिय रहवासी अपने घर के सीवरजे का कनेक्शन डाली गई सीवरेज लाईन मे करावें- आयुक्त

देवास/ नगर निगम द्वारा यूआईडीएसएसएमटी सीवरेज योजना अन्तर्गत विभिन्न वार्डो मे सीवरेज लाईन डाली जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन वार्डो मे सीवरेज के कनेक्शन देने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर 14 एमएलडी नंदा नगर स्थित ट्रीटमेंट प्लांट पर योजना के निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा द्वारा झोन क्रमांक 1 व 2 के झोनल अधिकारियो, स्वास्थ्य निरीक्षको एवं वार्ड दरोगाओ के साथ निगम द्वारा डाली गई सीवरेज लाईन का रहवासियो के घरो से सीवरेज कनेक्शन संबंधी बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक मे सीवरेज कनेक्शनो का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 30, 31 32, 33 के क्षेत्रो मे सीवरेज योजना के तहत डाली गई सीवरेज लाईन का कार्य पूर्ण होकर रहवासी अपने घरो के सीवरेज कनेक्शनो के लिये ऑन लाईन व ऑफ लाईन आवेदन देने की प्रक्रिया को संबंधित क्षेत्रो के स्वास्थ्य निरीक्षको एवं दरोगाओ को पूर्ण कराने के लिये बताया गया। जिससे सीवरेज लाईन  कनेक्शन लेने हेतु रहवासी ऑन लाईन, ऑफ लाईन आवेदन कर कनेक्शन किये जाने हेतु निगम एवं झोन कार्यालय मे आवेदन कर सकते है। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर आवेदनकर्ता के स्वंय के व्यय पर निगम द्वारा अधिक्रत पलम्बर से सीवरेज लाईन मे कनेक्शन किया जावेगा। सीवरेज कनेक्शन के संबंध मे विस्तृत प्रशिक्षण बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियो द्वारा दिया गया। बैठक मे निगम अपर आयुक्त पुनित शुक्ला, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी आरएस केलकर, योजना के उपयंत्री शाहीद अली, झोन प्रभारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, दरोगा सहित कंपनी के इंजिनियर एवं प्रतिनिधी उपस्थित रहे। आयुक्त ने झोन क्रमांक 1 व 2 के रहवासियो से अपील की है कि वे अपने घरो की सीवरेज का कनेक्शन निगम द्वारा डाली गई सीवरेज लाईन से अतिशीघ्र करावें।