जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला एवं निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न
देवास। किल कोरोना को लेकर जिलाधीश चंद्रमौली शुक्ला एवं निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान की उपस्थिति में एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधीश एवं निगम आयुक्त द्वारा किल कोरोना अभियान के संबंध में ड्यूटीरत कर्मचारी, निगम वार्ड प्रभारी, एएनएम, आषा कार्यकर्ता के साथ वार्डो में 40-45 दल बनाये गये। जिनके द्वारा वार्डो में सर्दी खांसी से संबंधित व्यक्तियों की जानकारी घर घर जाकर ली जाएगी जिनमें कोरोना संक्रमण का थोडा भी असर दिखेगा उन्हें घर पर जाकर दवाई कीट दी जाएगी। वार्ड प्रभारी व्यक्ति की पूरी जानकारी, नाम, पता आदि लेंगे जिससे उसे शुरूआती तौर पर ही दवाई कीट से इलाज मिल सके। इस सबंध में दल बनाये जाने हेतु सहायक यंत्री आसिम शेख एवं राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक को प्रभारी बनाया गया है। जिसकी मानीटरिंग डाॅ पवन श्रीवास्तव करेंगे।