जल सर्वेक्षण व वायु गुणवत्ता सर्वेक्षण पर किये जा रहे कार्यो की बैठक निगम मे आहूत देश के स्वच्छ वायु गुणवत्ता वाला पहला देवास शहर जिसमे वायु गुणवत्ता पर ओर होगें कार्य

देवास/ शहरवासियो के लिए जनहित की विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा जल सर्वेक्षण तथा वायु गुणवत्ता पर ओर बेहतर प्रयास किये जाने के लिए महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन,विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक कक्ष मे निगम अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। जिसमे जल सर्वेक्षण के साथ वायु गुणवत्ता का भी सर्वेक्षण हो इस पर विस्तृत चर्चा की गई। आयुक्त द्वारा वायु गुणवत्ता मे किये जा रहे कार्यो मे सडक पर चलने वाले वाहनो मे बस, ट्रक, कार, मैजिक, लोडिंग वाहन तथा मोटर साईकिल जिससे अधिक धुआं निकलता हो उनका पीयूसी प्रमाण चेक हो तथा पीयूसी करवाना अनिवार्य हो, वाहनो को  खडे होने के नियत स्थान हो व वाहन विराम की स्थिती मे नियत स्थान पर बंद खडा हो इस प्रकार के निर्णय शहरहित मे लिये जाने हेतु विस्तृत जानकारी देते हुए यह भी बताया कि अधिक से अधिक ग्रीन—री हो पीयूसी चेकिंग स्थानो पर वाहनो की चेकिंग हो तथा पहली प्राथमिकता मे निगम का स्वयं का पीयूसी सेन्टर पाईंट खोलने का निर्णय बैठक मे रखा गया तथा आयुक्त ने सर्वप्रथम निगम के वाहनो का पीयूसी चेक करने की शुरूआत करने हेतु वाहन प्रभारी को निर्देश दिये। खोले जाने वाले निगम पीयूसी सेन्टर पर निगम के वाहनो के साथ अन्य बाहरी वाहनो का नामिनल शुल्क पर पीयूसी चेक भी हो सकेगा  सुझाव के माध्यम से किये जा रहे कार्यो मे ओर कडी जोडे जाने हेतु उपस्थितो से आपने सुझाव भी दिये जाने हेतु कहा। बैठक मे एक्सपो लगाये जाने पर भी चर्चा हुई। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल के दिये गये सुझाव मे वायु गुणवत्ता पर जन जागरूकता के लिए निगम कर्मचारियो के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकगण, स्कुल के सिनियर बच्चो एवं पुलिस प्रशासन व सामाजिक संगठनो के साथ चर्चा कर इसकी विस्तृत जानकारी देकर हम ट्रेनिंग के माध्यम से वायु गुणवत्ता व स्वच्छता के लिए प्रेरित कर किये जा रहे कार्यो के साथ ओर अतिरिक्त कार्य जो हम करना चाहते है जिससे शहर वायु प्रदुषण मुक्त हो एवं स्वच्छता के लिए ओर अधिक से अधिक कार्य कर सकें जिससे हम आम नागरिको के बीच अपनी बातें पहुॅचा सकें। सभापति श्री जैन ने कहा कि वायु गुणवत्ता पर विशेष रूप से इलेक्ट्रीक एवं सीएनजी वाहनो का शहर मे अधिक से अधिक संख्या मे उपयोग हो तथा निगम द्वारा लिये जाने वाला पार्किंग शुल्क मे इलेक्ट्रीक वाहनो पर लगने वाला पार्किंग शुल्क मे 50 प्रतिशत की छूट का प्रावधान भी रखेगें। एक्सपो, पीयूसी पर निगम द्वारा एक ईवेंट हो जिससे अधिक से अधिक जानकारी शहरवासियो को मिले। श्री जैन ने बताया कि उद्योगो  से धुआं अधिक निकलने से वायु प्रदुषण होता है उस पर उद्योग विभाग से चर्चा कर सुधार लाये जाने के प्रयास अत्यंत आवश्यक है जिस पर उद्योगो से चर्चा होगी साथ ही उद्योगो के पीयूसी भी चेक होना जरूरी होगा। जिसकी मानिटरिंग नगर निगम कर्मचारी करेगें। हमारा शहर उद्योगिक क्षेत्र के बीच मे है, हमे शुद्ध वायु के लिए समाधान निकालना होगा। शहर मे चलने वाले ऐसे वाहन जो अधिक धुआं फैंक रहे है उनका पीयूसी चेक होना जरूरी हे पीयूसी नही होने पर निगम कर्मचारियो के सहयोग से ट्राफिक पुलिस के माध्यम से चालानी कार्यवाही प्रस्तावित होगी। आयुक्त के सुझाव मे आयुक्त, महापौर, सभापति व निगम के अन्य वाहन भी इलेक्ट्रिक हों इस शुरूआत की पहल मे महापौर एवं सभापति के द्वारा इलेक्ट्रीक वाहन का उपयोग के लिए सहमति प्रदान की। साथ ही आयुक्त् की पहल पर महापौर, सभापति, निगम अधिकारी व शहर के प्रबुद्धजनो के साथ प्रतिदिन एक—एक पौधा शहर मे लगाये जाने का निर्णय भी लिया। आयुक्त ने शहरवासियो से अपील की है कि हम देवास शहरवासी पूरे भारत देश के पहले मे स्वच्छ वायु गुणवत्ता वाले देवास शहर मे रहते है हमे संकल्पित होकर वायु प्रदुषण से बचाव के लिए व स्वच्छता के लिए एक साथ काम करना होगा।