जल वितरण प्लांट पर मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर में 9 से 15 अप्रैल तक कम दबाव से होगा जल वितरण नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान ने व्यर्थ रोड पर पानी न बहाने की शहरवासियों से की अपील
देवास। शिप्रा जल यंत्रालय के 15 एमएलडी एवं 22 एमएलडी प्लांट की सफाई एवं अत्यंत आवश्यक मेंटेनेंस कार्य होने से 9 अप्रैल से 15 अप्रैल तक कम समय एवं कम दबाव में पानी का वितरण किया जाएगा। जल प्रदाय प्रभारी सहायक यंत्री तौफीक खान ने बताया कि जल वितरण प्लांट पर मेंटेनेंस कार्य होने के कारण शिप्रा जल यंंत्रालय के प्लांट से देवास शहर की जल वितरण टंकी में कम मात्रा में पानी एकत्रित होगा। इसके चलते शहर में कम समय एवं कम दबाव में पानी का सप्लाय किया जाएगा। शहरवासियों से अपील है कि वे व्यर्थ रोड पर पानी न बहाएं और व्यर्थ पानी बहाने से आने वाली पानी की कमी से बचें। जल ही जीवन है इसका संचय आपका कर्तव्य है।