जल कर वसूली का लक्ष्य निर्धारित डिफाल्टर बकाया जलकर उपभोक्ताओं के होंगे नल कनेक्शन विच्छेद

देवास। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के द्वारा जलकर वसूली की समीक्षा बैठक के दौरान दिये गये निर्देश के पालन में जलकर वसूली हेतु तैनात किए गये जलप्रदाय विभाग के समस्त वार्ड प्रभारीयो को जलकर संबंधित समस्त. रेकार्ड. वार्डवाईज बुकलेट एवं वार्ड में डिफाल्टर जल कर उपभोक्ताओं की सूची प्र. कार्यपालन यंत्री एवं प्रभारी सहायक यंत्री जलप्रदाय विभाग के द्वारा समक्ष में वसूली करता एवं जल प्रदाय से संबंधित विभाग के समस्त वार्ड प्रभारीयो को मिटींग के दौरान उपलब्ध .कराई गई. इसके अतिरिक्त साथ में. दिनांक 11. दिसंबर को होने वाली नेशनल लोक अदालत के अन्तर्गत जलकर शाखा द्वारा वार्ड वाईज बनाये गये बड़े और छोटे बकायेदारों के कोर्ट प्रकरणो को वितरण करने के साथ ही अधिक से अधिक वसूली किये जाने हेतु निर्देशित किया।