जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय है नगर निगम की टीम – सर्वोदय नगर में जेसीबी से करवाई निकासी की व्यवस्था, रहवासियों की चिंता हुई दूर

देवास। बारिश के मौसम में जल जमाव की स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम की टीम आयुक्त विशालसिंह चौहान के मार्गदर्शन में सक्रियता से कार्य कर रही है। वैसे तो मानसून को देखते हुए पिछले दिनों ही शहर के बड़े नालों की सफाई का कार्य पूर्ण करवा लिया गया था। इसके बावजूद जहां जल जमाव की शिकायत प्राप्त होते ही, वहां तत्परता से टीम पहुंचकर कार्य कर रही है। वार्ड क्रमांक 14 स्थित सर्वोदय नगर में मिट्टी का जमाव ज्यादा होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई। सूचना मिलते ही टीम के सदस्य सक्रिय हुए और कुछ ही देर में जेसीबी व अन्य संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गए। यहां निकासी नहीं होने से बारिश का पानी जमा हो गया था। जमा हुए पानी की निकासी मशीन से की गई। टीम के सदस्यों ने बताया कि पूरी कोशिश की गई हैअब बारिश होने पर भी यहां जलजमाव नहीं होगा। हमने पानी निकासी के लिए उचित व्यवस्था की है। नगर निगम की टीम द्वारा तत्परता से किए गए कार्य की सराहना रहवासियों द्वारा की गई नगर निगम टीम द्वारा जलजमाव की निकासी के कार्य से अब यहां जलजमाव नहीं होगा।