जरूरतमंदो के लिये निगम ने की, नेकी की दीवार, की स्थापना

देवास/ आजादी का अमृत महोत्सव स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा उज्जैन रोड ईटावा बस स्टेण्ड स्थित पंडित दीनदयाल रसोई योजना भवन पर नेकी की दीवार कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर व प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत प्रकाशसिह चौहान, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, निगम ब्रांण्ड ऐमबेस्डर महेश सोनी की उपस्थिती मे किया गया। नेकी की दीवार के शुभारंभ पर संस्था इन्हरव्हील क्लब से अध्यक्ष मीना वर्मा व उनकी टीम  सदस्य नीलू सक्सेना, प्रज्ञा कानूनगो, मनोरमा वर्मन, सुनिता पाटील, लता बहन, रेखा पांचाल, नीता खत्री, अंकिता चौहान, नेहा वर्मा, मोनिका, चन्द्रकांता, नेहा शर्मा आदि के द्वारा बच्चो, महिला, पुरूषो के लिये नेकी की दीवार मे 800 नग कपडे, 100 फुड पेकेट व पुराने कपडे, नये जूते, चप्पल, बच्चो के खिलोने आदि का दान नेकी की दीवार मे किया गया। जिसका वितरण कलेक्टर द्वारा सीईओ व आयुक्त के साथ इन्हरव्हील क्लब सदस्यो के साथ प्राप्त कपडे व खाद्य सामग्री का वितरण जरूरतमंदो को किया गया। उक्त कार्यक्रम मे निगम अधिकारियो व कर्मचारियो द्वारा भी बच्चो को कपडे वितरण किये गये। संस्था राबिन हुड आर्मी के अनुराग  शुक्ला के द्वारा दीनदयाल रसोई को 5 क्विंटल आटा, 5 क्विंटल चावल, 2 क्विंटल दाल, 1 क्विंटल शकर, 100 लीटर खाद्य तेल, 100 किलो नमक दान किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो से कहा कि जरूरतमंदो को नेकी की दीवार के माध्यम से खाद्य सामग्री, नये, पुराने कपडे, नये जूते, चप्पल आदि आपके द्वारा प्राप्त हो इस हेतु नेकी की दीवार की स्थापना की गई है। आयुक्त ने शहरवासियो से अपील की है कि शहर मे स्थापित 4 नेकी की दीवार पर नये कपडो के साथ जरूरतमंदो को उपयोग मे आने वाले स्वच्छ, साफ, प्रेस किये हुये कपडे व बच्चो के नये खिलोनो को साथ ही ठंड से बचने के लिये गरम कपडे भी वितरण हेतु दे सकते है। कार्यक्रम मे निगम के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।