जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदनो का निराकरण समय सीमा मे हो— महापौर

देवास/ प्रति बुधवार होने वाली महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा नागरिको की समस्याओ के प्राप्त 9 आवेदनो को निगम के संबंधित विभागो मे निराकरण किये जाने हेतु भेजा गया। जिनमे 4 आवेदन जलप्रदाय, 2 संपदा, 1 परियोजना, 1 स्वास्थ्य, 1 लोक निर्माण विभाग से संबंधित होकर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये। भोलनाथ मंदिर गोशाला हेतु पानी की व्यवस्था, अष्ट विनायक नगर कालोनी के दोनो गार्डनो को विकसीत किये जाने, पुष्पकुंज कोलानी मंदिर के पास सीवरेज लाईन को दुरूस्त करने के साथ ही प्राप्त समस्याओ के आवेदनो के निराकरण मे महापौर द्वारा कुछ आवेदनो का त्वरित निराकरण करने के साथ ही शेष अवेदनो का निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश अधिकारियो को दिये गये। महापौर ने बताया की जनसुनवाई मे नागरिको की निगम संबंधी समस्याओ का निराकरण समय सीमा किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये गये है।