जनसुनवाई मे प्राप्त आवेदन महापौर ने भेजे निराकरण के लिए विकलांग आवेदक के आवेदन का तत्काल कराया निराकरण

देवास। 23 अगस्त बुधवार को महापौर जनसुनवाई के प्रारंभ मे महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त देवबाला, पार्षद महेश फुलेरी, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, के साथ नागरिको से 8 आवेदन प्राप्त कर उनका निराकरण किये जाने हेतु विभागो मे भेजे गये। इसी अन्तर्गत बिहारी गंज की भीमबाई धुरिया के विकलांग पुत्र के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की किश्त के संबंध मे महापौर ने स्वंय जाकर आवेदन प्राप्त किया तथा त्वरित कार्यवाही करवाकर आवेदन मे प्राप्त समस्या का निराकरण करवाया। संबंधित आवेदनकर्ता ने दिया महापौर को धन्यवाद। इस प्रकार से जनसुनवाई मे आवेदनो के निराकरण मे गत सप्ताह के 1 आवेदन पर निराकरण नही होने से महापौर द्वारा संबंधित अधिकारी पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए समय सीमा मे आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान 20 लायसेंस व 2 मजदूर डायरी का भी वितरण व्यवसाईयो व हितग्राहियो को किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, मुशाहीद हन्फी, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, राजेश कौशल,विकास शर्मा, हरेन्द्रसिह ठाकुर, कुणाल दुबे, घनश्याम चावडा, प्रहलाद चौहान, विशाल जगताप, समीर शेख आदि सहित हितग्राही व व्यवसाई उपस्थित रहे।