जनसुनवाई मे निराकरण होने पर महापौर को धन्यवाद- आवेदनकर्ता महापौर जनसुनवाई मे निराकरण होने से नागरिको मे विश्वास बढा है- महापौर

देवास। 12 जुलाई बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे गत बुधवार की जनसुनवाई मे एक संपत्तिकरदाता द्वारा अपने भवन के संपत्तिकर खाते मे त्रुटी होने से संपत्तिकर की राशि का बिल अधिक आने का आवेदन दिया गया था। जिसे महापौर द्वारा संपत्तिकर अधिकारी को प्रकरण का निराकरण किये जाने के निर्देश दिये गये थे। जिसका निराकरण होने पर इस बुधवार को उक्त आवेदनकर्ता द्वारा भावविभोर होकर महापौर को धन्यवाद दिया। महापौर को 13 नागरिको द्वारा विभिन्न समस्याओ के आवेदन दिये गये जिन्हें महापौर द्वारा संबंधित विभागो मे निराकरण किये जाने हेतु भेजे गये। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, द्वारा इस दौरान विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, राजस्व विभाग समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना, पार्षद महेश फुलेरी, अनुपम टोप्पो, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, मुकेश मोदी के साथ 5 हितग्राहियो को मजदूर डायरी एवं व्यवसाईयो को 18 लायसेंस का वितरण किया गया। जनसुनवाई मे महापौर ने कहा कि प्रति बुधवार को महापौर जनसुनवाई मे नागरिको द्वारा अपने-अपने वार्ड क्षेत्रो की समस्यओ के निराकरण किये जाने हेतु आवेदन दिये जाते है। जिन्हें निगम के संबंधित विभागो मे भेजा जाता है वहीं कुछ आवेदन निगम से संबंधित नही होते है उन्हे भी नियमानुसार संबंधित विभागो मे भेजा जाकर उनका निराकरण किये जाने हेतु कहा जाता है तथा उक्त कार्याे की मानिटरिंग भी की जाती है। इस अवसर पर निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, उद्यान विभाग प्रभारी दिनेश चौहान, संपत्तिकर अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, स्वास्थ्य निरीक्षक ओमप्रकाश पथरोड, हरेन्द्रसिह ठाकुर आदि सहित हितग्राही उपस्थित रहे।