जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याओं का निराकरण समय पर हो रहा है – महापौर महापौर जनसुनवाई में 40 नागरिकों द्वारा दिये आवेदन, 12 आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण।

देवास/ महापौर जनसुनवाई में अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु 40 आवेदन नागरिकों के द्वारा किये गये। जनसुनवाई में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने आवेदनकर्ता नागरिक गणों के आवेदन लिये तथा उनकी समस्या सुनी- महापौर ने कहा जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का निराकरण समय पर काम होना ही बता रहा है कि बड़े पैमाने पर आज महापौर जनसुनवाई में नागरिक आए। ऐसे आवेदन जिनके त्वरित निराकरण होते हैं उनमें 12 आवेदनों के मौके पर ही निराकरण हुए हैं। तथा शेष 28 आवेदन महापौर द्वारा विभाग में भेजे गए। जिनका समय सीमा में निराकरण किये जाने हेतु उपायुक्त लोकेन्द्र सिंह सोलंकी को कहा तथा 7 मजदूर डायरी का वितरण भी किया गया। कुछ नागरिक गणों ने अन्य विभागों के आवेदनों से महापौर को अवगत कराया तो विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने उनकी बात सुनी तथा उन्हेें अन्य विभागों में पत्र दिये जाने हेतु कहा साथ ही कोई समस्या होने पर पुन: जनसुनवाई में महापौर को अवगत कराने हेतु कहा। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा महापौर जनसुनवाई में शहर के नागरिकों की नगर निगम द्वारा दी जाने वाली मूूलभूत सुविधाओं में समस्या आने पर नागरिक गण महापौर जनसुनवाई में आवेदन के माध्यम से निराकरण हेतु आते हैं। जनसुनवाई में जिन आवेदनों पर त्वरित निराकरण होना रहता है उन आवेदनों पर उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया जाता है। तथा शेष आवेदनों को विभागवार भेजा जाकर उसकी मॉनिटरिंग भी की जाती है। जनसुनवाई में लोक निर्माण विभाग समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बैस, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग समिति अध्यक्ष शीतल गेहलोत, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, मुकेश मोदी, रूपेश वर्मा एवं विपुल अग्रवाल सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।