जनसुनवाई के दौरान महापौर ने पालतू स्वान को लाइसेंस प्रदान किया

देवास। प्रति बुधवार महापौर जन सुनवाई के अन्तर्गत 6 सितम्बर बुधवार की जनसुनवाई महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ की गई। जनसुनवाई के दौरान महापौर द्वारा देवास लाईफ स्टाईल उज्जैन रोड बाईपास निवासी दिपक मेलोन के पालतू स्वान बोनी को स्वान का निगम मे रजिस्ट्रेशन लाइसेंस प्रदान किया। महापौर द्वारा नागरिको से 15 आवेदन प्राप्त कर उन्हे समय सीमा मे निराकरण किये जाने हेतु संबंधित विभागो मे भेजा गया। इस दौरान 12 लाइसेंस का भी वितरण महापौर द्वारा व्यवसायियों को किया गया। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, प्रवीण पाठक, स्वस्थ्य निरीक्षक हरेन्द्रसिह ठाकुर, विकास शर्मा, विशाल जगताप, समीर शेख आदि सहित नागरिकगण व व्यावसायिक उपस्थित रहे।