छोटी दीपावली पर्व पर निकलने वाली गन्ने की अनुपयोगी सामग्री की सफाई निगम द्वारा की गई

देवास/ छोटी दीपवाली पर्व पर शहर के विभिन्न क्षेत्रो मे गन्ने की दुकान लगाई जाकर गन्ने का विक्रय किया गया। गन्ने के विक्रय के स्थानो सयाजी द्वार, लालगेट, सुभाष चौक, जवाहर चौक, बीमा चौराहा व अन्य स्थानो पर दुकान लगाने वाले लोगो को निगम की टीम द्वारा समझाईश दी गई की वे गन्ने के छिलके व अन्य अनुपयोगी सामग्री को एक स्थान पर एकत्रित कर निगम की आने वाली कचरा गाडी मे ही उक्त सामग्री को डाले। त्यैहार पर लोगो की भीड होने के कारण कचरे का प्रबंधन दुकानदारो द्वारा व्यवस्थित रूप से नही किया गया। जिसके कारण सडक पर गंदगी काफी मात्रा मे होने लगी। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर का भ्रमण करने पर पाया गया कि भीड अधिक होने के कारण दुकानदार व्यवस्थित रूप से गन्ने के कचरे का समाधान नही कर पा रहे है। आयुक्त के निर्देशानुसार रात्री मे ही गन्ना विक्रय किये जाने वाले स्थानो की सफाई व्यापक रूप से करवाने के निर्देशो के पालन मे निगम की टीम द्वारा तत्काल सफाई की गई।