चयन समिति द्वारा 5 महिला और 5 पुरुष चैम्पियन का चयन कर सम्मानित किया जायेगा

देवास नगर पालिक निगम अपने शहर के स्वच्छता चैम्पियन को सम्मानित करना चाहता है यदि आपको लगता है की आपने शहर की स्वछता को बढानें में योगदान दिया है या आप किसी को जानते है जो शहर की स्वछता में सकारात्मक परिवर्तन ला रहा है तो ऐसे चैम्पियन की कहानी निगम के ई-मेल  dmccompetition2021@gmail.com     पर भेजे या निगम के स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय के कमरा क्र. एस. 29 पर जमा करावे । स्वच्छता चैम्पियन प्रविष्टि में चैम्पियन का व्यक्तिगत विवरण,पता, मोबाईल नम्बर, फोटो, और 100 शब्दों में स्वच्छता पर किए गये कार्य का विवरण अवश्य लिखे । प्राप्त प्रविष्टियो में से निगम द्वारा गठित चयन समिति द्वारा 5 महिला और 5 पुरुष चैम्पियन का चयन कर सम्मानित किया जायेगा । प्रविष्टिया जमा करने की समय सीमा दिनांक 11 सितम्बर 2020 से 8 अक्टुम्बर 2020 तक रहेगी । अधिक जानकारी के लिये राजेश परमार(98272-28372) से सम्पर्क करे।