घर-घर दस्तक अभियान आयुक्त एवं एसडीएम ने किये सर्टिफिकेट चेक

देवास/ वेक्सिनेशन को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान हुये सख्त। आयुक्त विशालसिह चौहान एवं एसडीएम प्रदीप सोनी के द्वारा सुबह 7.30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वार्डो के उन ऐरियो मे जहॉ टीक से वंचित रहवासी थे वहॉ निगम व वेक्सिनेशन टीम के साथ पैदल भ्रमण कर उन मोहल्लो मे घर-घर दस्तक अभियान चलाया जिन लोगो को टीके नही लगे उनको मौके पर ही 100 से अधिक टीके लगवाये। आयुक्त एवं एसडीएम ने बस स्टेण्ड के मुख्य मार्ग पर गरेज, स्पेयर पार्टस की दुकानो पर कार्य कर रहे कर्मचारियो के साथ कुम्हार गली के रहवासियो के सर्टिफिकेट चेक किये साथ ही बस, मैजिक, ऑटो वाहन चालको के भी सर्टिफिकेट चेक किये। आयुक्त ने टेकरी के नीचे स्लम ऐरिये मे पैदल भ्रमण मे 100 से अधिक टीके लगवाये साथ ही 5 सिनियर सिटीजन महिला व पुरूष को दोनो टीके लगे हुये पाये जाने पर उनका गुलाब के फुल देकर सम्मान किया। आयुक्त ने वेक्सिनेशन टीम को निर्देश दिया कि सतत रूप से घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाये जाने के साथ ही यह भी कहा कि ऐसे मोहल्ले चुने जहॉ टीके से वंचित नागरिक है उन मोहल्लो मे आयुक्त एवं एसडीएम पुन: घर-घर जाकर मैसेज एवं सर्टिफिकेट चेक करेगें। गोया फल मार्केट के कुछ दुकानदारो द्वारा गत दिवस टीके लगाने से इंकार करते हुये बहस की गई थी, उन्ही दुकानो पर आयुक्त ने पहुॅचकर टीके नही लगवाये जाने पर दुकाने सील करने के लिये कहा, इस दौरान फल दुकानदारो ने मौके पर ही टीके लगवाये। आयुक्त ने कहा कि दस्तक अभियान के अन्तर्गत दुकाने, फल, सब्जी के ठेले के साथ मोहल्ले मे रहवासियो के द्वारा टीका नही लगाये जाने वाले नागरिक पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
देवास/ वेक्सिनेशन को लेकर नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान हुये सख्त। आयुक्त विशालसिह चौहान एवं एसडीएम प्रदीप सोनी के द्वारा सुबह 7.30 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक वार्डो के उन ऐरियो मे जहॉ टीक से वंचित रहवासी थे वहॉ निगम व वेक्सिनेशन टीम के साथ पैदल भ्रमण कर उन मोहल्लो मे घर-घर दस्तक अभियान चलाया जिन लोगो को टीके नही लगे उनको मौके पर ही 100 से अधिक टीके लगवाये। आयुक्त एवं एसडीएम ने बस स्टेण्ड के मुख्य मार्ग पर गरेज, स्पेयर पार्टस की दुकानो पर कार्य कर रहे कर्मचारियो के साथ कुम्हार गली के रहवासियो के सर्टिफिकेट चेक किये साथ ही बस, मैजिक, ऑटो वाहन चालको के भी सर्टिफिकेट चेक किये। आयुक्त ने टेकरी के नीचे स्लम ऐरिये मे पैदल भ्रमण मे 100 से अधिक टीके लगवाये साथ ही 5 सिनियर सिटीजन महिला व पुरूष को दोनो टीके लगे हुये पाये जाने पर उनका गुलाब के फुल देकर सम्मान किया। आयुक्त ने वेक्सिनेशन टीम को निर्देश दिया कि सतत रूप से घर-घर जाकर दस्तक अभियान चलाये जाने के साथ ही यह भी कहा कि ऐसे मोहल्ले चुने जहॉ टीके से वंचित नागरिक है उन मोहल्लो मे आयुक्त एवं एसडीएम पुन: घर-घर जाकर मैसेज एवं सर्टिफिकेट चेक करेगें। गोया फल मार्केट के कुछ दुकानदारो द्वारा गत दिवस टीके लगाने से इंकार करते हुये बहस की गई थी, उन्ही दुकानो पर आयुक्त ने पहुॅचकर टीके नही लगवाये जाने पर दुकाने सील करने के लिये कहा, इस दौरान फल दुकानदारो ने मौके पर ही टीके लगवाये। आयुक्त ने कहा कि दस्तक अभियान के अन्तर्गत दुकाने, फल, सब्जी के ठेले के साथ मोहल्ले मे रहवासियो के द्वारा टीका नही लगाये जाने वाले नागरिक पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।