घरो के पीछे बैक लाईन सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण आयुक्त द्वारा

देवास/ नगर निगम द्वारा सफाई अभियान के अन्तर्गत एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुये शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर रखने के लिये वार्डो व शहर मे की जा रही दिन एवं रात्रीाकालीन सफाई के साथ-साथ शहरी क्षेत्रो मे घरो के पीछे बनी बैक लाईन पर सफाई कार्य भी कार्य किया जा रहा है। घरो के पीछे बनी बैक लाईन को पूर्णत: सफाई कर कचरा मुक्त करते हुवे उक्त बैक लाईनो का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। जिससे बैक लाईनो के आस-पास बने घरो को स्वच्छ, सुन्दर, सुखद वातावरण प्राप्त होगा। आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा बैक लाईन पर चल रहे सफाई एवं सौंदर्यीकरण कार्यो का निरीक्षण कर सभी बैक लाईन एवं आवश्यक बिन्दुओ व बैक लाईन ब्युटीफिकेशन को ध्यान मे रखते हुये कार्य को तीव्र गति से निर्धारित समयावधी मे किये जाने के निर्देश संबंधित झोनल अधिकारियो व उपयंत्रियो को दिये गये। निरीक्षण के दौरान आयुक्त के साथ निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, स्वच्छता नोडल अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, झोनल अधिकारी शाहीद अली, दिनेश चौहान, श्याम सुन्दर रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।