ग्रामीण वार्ड क्षेत्रो से केम्प के माध्यम से वसुली

देवास/ नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम द्वारा संपत्तिकर, जलकर, यूजर चार्जेस की वसुली किये जाने के लिये वार्डो मे प्रतिदिन वसुली केम्प आयोजित किये जा रहे है। अलग—अलग वार्डो मे अलग—अलग टीम गठित कर केम्प के माध्यम से ग्रामीण वार्ड क्षेत्र बिलावली एवं जेतपुरा से रूपये 91 हजार संपत्तिकर, कचरा संग्रहण शुल्क की वसुली की गई। इसी प्रकार जेतपुरा मे जलकर केम्प के माध्यम से 52 हजार तथा रसुलपुर मे 15 हजार 300 की जलकर वसुली केम्प के माध्यम से करदाताओ द्वारा जमा की गई। आयुक्त ने कहा कि निगम संबंधि करो को जमा किये जाने हेतु वसुली केम्प निरंतर जारी रहेगें। निगम सहायक आयुक्त तुराब खान ने बताया कि राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, राजस्व उपनिरीक्षक राजेश जोशी, राजस्व निरीक्षक बृजेश शर्मा, वार्ड प्रभारी राधे श्याम परमार, सहायक राकेश कुशवाहा, तथा कंप्यूटर ऑपरेटर नवीन ने उक्त कैंप ने वसुली कार्य को संपादित किया।