गौरव दिवस के आयोजन को सफल बनाने हेतु आदिगौड ब्राह्मण समाज की बैठक

देवास / नगर गौरव दिवस को भव्य स्तर पर मनाये जाने हेतु शहर के सभी सामाजिक संगठनों के साथ महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशालसिंह चौहान के द्वारा बैठक आहूत की जाकर सभी समाज के प्रबुद्धजनों के साथ इस आयोजन को भव्य स्तर मनाये जाने की अपील की जा रही है। इसी कड़ी में स्थानीय नाथ मोहल्ला में आदिगौड ब्राहम्ण समाज की बैठक महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त विशालसिंह चौहान, सहायक कलेक्टर टी प्रतिक राव, उपायुक्त पुनित शुक्ला, रणजीतसिंह पंजाबी एवं वरिष्ठ नेता भरत चौधरी के द्वारा आहूत की गई। जिसमें श्री अग्रवाल ने समाज के लोगों से कहा कि परिवार सहित गौरव दिवस के भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर आयोजित तीन दिवसीय गौरव दिवस के अवसर पर 26 सितम्बर को सांय 7 बजे से महाआरती, दीपोत्सव एवं विशाल आतिशबाजी तथा रात्री 8 बजे से प्रसिद्ध गायक उदित नारायण की भजन संध्या 27 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से भव्य चुनरी यात्रा मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की उपस्थिती में तथा 28 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से कन्या पूजन एवं कन्या भोज आयोजित है। गौरव दिवस के आयोजनों को सह परिवार सम्मिलित होकर सफल बनावे। आयुक्त ने कहा कि गौरव दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्री पर्व के प्रथम दिवस पर आयोजित किया जायेगा। देवास के सभी समाज के लोग गौरव दिवस के प्रथम आयोजन पर उपस्थिती दर्ज कराकर आयोजन को सफल बनाने मे अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर आदिगौड ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष दिनेश तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित गंगेश्वर जोशी, महासचिव पंडित कमल शर्मा, पंडित महेश शर्मा (पप्पू), सदस्य उमेश चतुर्वेदी, पंडित सुदामा, पंडित महेश व्यास सहित सभी पदाधिकारी एवं समाज के कई लोग उपस्थित रहे।