गूगल फार्म को भरकर वार्ड में चुनिंदा स्थान पर रहवासी करा सकते हैं टीकाकरण
देवास। नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में निगम प्रशासन द्वारा टीकाकरण को लेकर आम नागरिकों को गूगल फार्म की सुविधा दी है जिससे आम नागरिकों को टीकाकरण के लिए यहां-वहां जाने की आवश्यकता नहीं है साथ ही इस फार्म को भरकर चुनिंदा स्थान पर टीका लगवा सकते हैं। इस संबंध में निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने बताया की निगम द्वारा एक गूगल फार्म जारी किया है, जो वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट टीम को दिया गया है। वार्ड क्राइसिस मैनेजमेंट टीम के सदस्यों के द्वारा गूगल फार्म के द्वारा आवेदन कर वार्डों में किसी भी एक चुनिंदा स्थान पर टीका लगवा सकते हैं। इस गूगल फॉर्म के जरिए इच्छुक व्यक्ति अपनी जानकारी इसमें भर कर देवें इस प्रकार से लगभग 20 से 25 लोगों की संख्या उपलब्ध होने पर उस स्थान पर कैम्प लगाकर टीकाकरण टीम द्वारा उन सभी व्यक्तियों को उसी स्थान पर जाकर टीका लगाएगी। इसी के तहत गत दिनों शहर के वार्ड क्रमांक 11 ज्ञान सागर स्कूल में केम्प लगाया जिसमें लगभग 400 लोगो ने वेक्सीन लगवाई थी। वहीं वार्ड क्रमांक 22 के पद्मजा स्कूल में 350 से अधिक लोगो ने वेक्सीन लगवाई थी। आयुक्त ने बताया की इसी प्रकार से शहर के विभिन्न वार्ड के रहवासी भी एक चुनिंदा स्थान चुनकर टीकाकरण करा सकते हैं।