गुरूवार को फिर होगा महा टीकाकरण अभियान गठित दल के कर्मचारी दूरभाष के माध्यम से सूचित करेगें

देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु महा टीकाकरण अभियान 30 सितम्बर (गुरूवार) को चलाया जावेगा। इस हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पवन महेश्वरी, प्रभारी सहायक आयुक्त तुराब खान पठान के द्वारा कर्मचारियो के बनाये गये दलो की बैठक आहूत कर उन्हे नागरिको के कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड के दूसरे डोज के टीकाकरण की वार्डवार सूची सौंपी गई है। जिसमे नागरिको को लगाये जाने वाले टीकाकरण केन्द्रो की जानकारी दूरभाष के माध्यम से सूचित करने के निर्देश दिये गये है। टीकाकरण केन्द्रो पर प्रात: 7 बजे से नागरिको को कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड के टीके का दूसरा डोज लगाया जावेगा। साथ ही जिन किशोरो की उम्र 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है वे भी टीकाकरण करवा सकते है। आयुक्त ने नागरिको से अपील की है कि वे कोवेक्सिन एवं कोविशिल्ड के टीके का दूसरा डोज अवश्य लगवाये तथा टीकाकरण अभियान को सफल बनावें।