गुरूवार को कम मात्रा मे जल वितरण होगा
देवास/ नगर निगम जलप्रदाय शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार क्षिप्रा नदी मे बाढ के कारण डर्बीडीटी अधिक मात्रा मे आने से जल शोधन क्षमता कम होने से दिनांक 15 सितम्बर गुरूवार को निगम द्वारा समस्त क्षेत्रो मे जल वितरण कम दबाव एवं कम मात्रा मे किया जावेगा।