गुब्बारे उड़ाकर किया समर कैंप का शुभारंभ खिलाडिय़ों को टी-शर्ट वितरित की, नजर आया उत्साह नगर निगम आयुक्त ने परिचय प्राप्त कर सफलता के लिए खिलाडिय़ों को किया प्रोत्साहित

देवास। एबी रोड पर स्थित श्रीमंत तुकोजीराव स्पोर्टस पार्क में खिलाडिय़ों की प्रतिभा निखारने के उद्देश्य से नि:शुल्क समर कैंप का शुभारंभ रविवार सुबह हुआ। यहां 28 मई तक विभिन्न खेलों का प्रशिक्षण खिलाड़ी ले सकेंगे। शुभारंभ अवसर पर खिलाडिय़ों में उत्साह नजर आया। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें जीवन में सफलता के लिए प्रोत्साहित किया।
समर कैंप के शुभारंभ पर में 6 से 16 वर्ष तक के खिलाड़ी सुबह से ही स्पोर्टस पार्क में आ चुके थे। खिलाडिय़ों को टी-शर्ट भेंट की गई। नगर निगम आयुक्त श्री चौहान सहित विभिन्न खेलों के प्रशिक्षकों ने गुब्बारे उड़ाकर समर कैंप का शुभारंभ किया। आयुक्त श्री चौहान ने खिलाडिय़ों से परिचय हासिल करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ खेल बच्चों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मैदान पर आकर खेलने से व्यायाम होता है और इससे हमारा शरीर स्वस्थ्य बना रहता है। जो बच्चे मोबाइल में ही गेम खेलना पसंद करते हैं, उन्हें मोबाइल छोड़कर मैदान में आकर खेलना चाहिए। इससे वे शारीरिक रूप से फिट रहेंगे और अनुशासन भी सीखेंगे। शुभारंभ अवसर पर छोटे बच्चों को लेकर उनके अभिभावक भी आए थे, जिन्होंने समर कैंप की सराहना करते हुए कहा कि स्पोर्टस पार्क में एक साथ कई प्रकार के खेल बच्चे खेल सकते हैं। यह एक बड़ी सुविधा बच्चों को मिली है। मैदान में मखमली घास होने से गिरने पर चोट का डर भी नहीं है। गर्मी की छुट्टी में बच्चे नियमित रूप से यहां आकर बहुत कुछ सीख सकेंगे।

शारीरिक व मानसिक रूप से बनेंगे मजबूत-
समर कैंप में 550 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। खिलाडिय़ों को क्रिकेट, लॉन टेनिस, सॉफ्ट टेनिस, व्हालीबॉल, फुटबॉल, रग्बी, ऐरोबिक्स का प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है। इसमें योगा को भी शामिल किया है। खेल के माध्यम से खिलाड़ी शारीरिक रूप से मजबूत होंगे और योग का प्रशिक्षण लेकर मानसिक रूप से सशक्त बनेंगे। प्रतिदिन सुबह-शाम खिलाडिय़ों को खेलों के  प्रशिक्षण के साथ सुबह योगा का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।