गजरा गियर्स चौराहे से रेलवे स्टेशन व बीएनपी रोड का आधुनिक कायाकल्प

देवास। नगर निगम द्वारा शहर में किए जा रहे विकास कार्याे के अंतर्गत मुख्यमंत्री अधोसंरचना शहरी विकास योजना तृतीय चरण अंतर्गत गजरा गियर्स चौराहे से रेल्वे स्टेशन एवं बीएनपी रोड का निर्माण एवं सौदर्यीकरण का कार्य राशि रू 2.48 करोड का किया जा रहा है। नगर निगम परियोजना सहायक यंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि रेल्वे स्टेशन की ओर बने सीसी रोड से पांच मीटर चौड़ाई का डामरीकरण एवं फुटपाथ साथ में टायलेट व्यवस्था एवं पेवर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा तथा बीएनपी की तरफ सीसी रोड के साथ-साथ 7.50 मीटर चौड़े फुटपाथ का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस तरह से गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी रोड एवं रेलवे स्टेशन तक रोड के संस्थान सौंदर्यीकरण एवं आने जाने वाले राहगीरों एवं वाहनों को ज्यादा सुविधा होगी