गंदगी भारत छोडो अभियान मे स्वच्छ देवास, स्वस्थ्य देवास हेतु विशेष सफाई

देवास/ शहर मे गंदगी भारत छोडो अभियान मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे निगम की टीम द्वारा शहर मे नालियो की एवं कचरा पाईंटो की तथा कचरा पेटीयो के साथ-साथ सडको की भी सफाई की जा रही है। एक ओर वर्षा होने से सफाई कार्यो मे आ रही समस्याओ को देखते हुये भी निगम की टीम द्वारा शहरी क्षेत्रो के व्यवसाईक क्षेत्रो मे विशेष रूप से नालियो की सफाई की गई तथा एकत्रित कचरा उठाया गया। जिससे नालियो मे बारीश का पानी जमा न हो, झोनल प्रभारियो द्वारा व्यवसाईक क्षेत्रो मे गिरते पानी मे नालियो का कचरा निकलवाया जा रहा है। जिससे सफाई के साथ-साथ नाली चौक न हो। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 37 की बावडी की भी सफाई करवाई जाकर उसका कचरा निकाला गया तथा वार्ड क्रमांक 4, 38, 39, मे कचरा पाईंटो की सफाई की गई साथ ही सम्पूर्ण वार्डो मे सफाई अभियान जारी है। झोनल प्रभारी द्वारा सुभाष चौक एवं कचरा पाईंटो के आस-पास के रहवासियो को कचरा सडक पर नही डालने हेतु समझाई दी गई तथा कहा कि कचरा सडक पर डालते हुये पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जावेगी। निगम की आईसी मेम्बर टीम द्वारा रहवासियो को सेग्रीगेशन, दो डस्टबीनो मे गीला, सुखा कचरा अलग-अलग रखने तथा सेनेट्री पेड को कागज मे लपेटकर कचरा गाडी की तीसरी डस्टबीन मे डालने की समझाई दी गई। इसी प्रकार शहर मे बिना मासक के निकलने वाले राहगीरो पर निगम की टीम द्वारा सतत रूप से चालानी कार्यवाही की जा रही है तथा सार्वजनिक स्थान पर थुकने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करने पर भी चालानी कार्यवाही की जा रही है।