गंदगी भारत छोडो अभियान अन्तर्गत निगम द्वारा शहर मे सतत रूप से साफ-सफाई कार्य

देवास/ गंदगी भारत छोडो अभियान के तहत नगर निगम द्वारा सतत रूप से साफ-सफाई कार्य किये जाने के साथ ही रहवासियो को गीला, सुखा कचरा, घरेलु हानिकारक कचरा अलग-अलग रखने तथा कचरे को कचरा गाडी मे अलग-अलग भाग मे डालने हेतु तथा कचरा गाडी की तीसरी बिन का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही रहवासियो को बताया गया कि इस प्रकार की सावधानी रखते हुये स्वंय तथा अपने परिवार को किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया जा सकता है। निगम द्वारा शहर मे विशेष रूप से सफाई करवाई जा रही है, साथ ही शहर के प्रमुख मार्गो मे भी दिन के साथ ही रात्रीकालीन सफाई के साथ वार्डो मे निगम द्वारा सफाई करवाई जा रही है। इसी प्रकार बिना मास्क के शहर मे निकलने वाले राहगीरो पर सतत रूप से चालानी कार्यवाही के साथ ही सार्वजनिक स्थानो पर थुकने तथा गंदगी करने पर भी निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रू. 2200 की चालानी कार्यवाही की गई।