कोविड 19 कोरोना के नियम अंतर्गत मास्क न लगाने पर पुन: चालानी कार्यवाही शुरू

देवास। नगर निगम द्वारा आयुक्त विशालसिंह चौहान के निर्देशन में शहर में मास्क नहीं लगाने वाले राहगिरों पर जगह जगह चालानी कार्यवाही पुन: प्रारंभ कर दी गई है। आम नागरिकों, रहवासियों, राहगिरों द्वारा घर से बाहर निकलने पर मास्क नहीं लगाया जा रहा है बिना मास्क के घर से निकलने पर पूर्व में भी निरंतर चालानी कार्यवाही की गई थी। मास्क लगाकर घर से बाहर निकलने हेतु शहर में  आम नागरिकों को निगम के संसाधनों तथा मीडिया के माध्यम से निरंतर अवगत कराया जा रहा है। किंतु आम जनता द्वारा बाहर निकलने पर मास्क नहीं लगाया जा रहा है। इस हेतु आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा पुन: चालानी कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिये। कार्र्यवाही के अंतर्गत निगम की टीम द्वारा शहर के प्रमुख चौराहो, मुख्य मार्गो पर चालानी कार्यवाही शुरू की गई। आयुक्त श्री चौहान ने कहा कि निगम टीम, पुलिस प्रशासन  पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से करोना नियम के पालन के प्रचार प्रसार में सहयोग मिल रहा है लेकिन आम नागरिक मास्क नहीं लगा रहे हैं। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर भी बिना मास्क पहने व्यवसाय करने तथा बिना मास्क पहने ग्राहक के मिलने पर आगामी दिनों में प्रतिष्ठानों पर भी चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसी प्रकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण  तथा मौसमी बिमारियों को देखते हुए शहर में नालियों में एंटी लार्वा का तुरंत छिड़काव किया गया तथा यह छिड़काव निरंतर जारी रहेगा। निगम की टीम द्वारा वार्डो एवं कालोनियों के रहवासियों को अपने घरों में जमा गंदे पानी को साफ करने जैसे कूलर, टायर आदि में पानी एकत्रित नहीं होने देने की सलाह दी। साथ ही आयुक्त ने अपील की है कि नागरिकगण कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा मास्क अनिवार्य रूप से पहने, प्रतिष्ठानों के संचालक भी मास्क का उपयोग करें, ग्राहकों को भी मास्क का उपयोग करने की सलाह दे एवं चालानी कार्यवाही से बचें।