कोरोना संक्रमित मृत व्यक्तियो का आरक्षित मुक्तिधाम पर होगा दाह संस्कार

देवास/ कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमोली शुक्ला के निर्देशन मे नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा देवास मे बढते कोरोना संक्रमण की स्थिती को देखते हुये निर्णय लिया की कोरोना वायरस के संक्रमण से मृत व्यक्तियो का दाह संस्कार किये जाने का स्थान अर्जुन नगर आडा कांकड ईटावा उज्जैन रोड पर आरक्षित किया गया है। अत: आरक्षित मुक्तिधाम पर की संक्रमित मृत व्यक्तियो का दाह संस्कार किया जावेगा। कलेक्टर, आयुक्त ने शहरवासियो से अपील की है कि वे मास्क पहने, नियमो का पालन करें खुद सुरक्षित रहकर परिवार को सुरक्षित रखें।