कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु नियमो पालन करें- आयुक्त

देवास/ नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु वार्ड क्षेत्रो मे सेनेटाईजेशन का कार्य निरंतर रूप से फायर वाहन व ट्रेक्टर मशीनो के माध्यम से किया जा रहा है तथा संक्रमित मरीजो के घरो पर एवं आस-पास के क्षेत्रो को भी सेनेटाईज किये जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसके अनतर्गत सलूजा नर्सिंग होम से सिविल लाईन, चाणक्यपुरी, रेलवे क्रासिंग, कर्मदीप से बीमा रोड से निगम कार्यालय तक के क्षेत्रो को सेनेटाईज किया गया। इसी प्रकार नियमो का पालन नही करने वाले राहगिरो, व्यापारीयो पर चालानी कार्यवाही पुलिस प्रशासन के सहयोग से कर समझाईश भी दी जा रही है। शहर की स्वच्छता को दृष्टिगत रखते हुये निगम की टीम द्वारा नालियो की सफाई की जाकर उनमे एंटीलार्वा का छिडकाव भी किया जा रहा है तथा स्वीपींग माशीन से मार्गो की सफाई भी निरंतर रूप से की जा रही है। इसी अन्तर्गत टीम द्वारा वार्ड क्षेत्रो मे जाकर नागरिको को वेक्सीनेशन कराने हेतु प्रेरित भी किया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से कोविड के संक्रमण से बचाव हेतु नियमो का पालन करने तथा 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नागरिको द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु वेक्सिन नही लगवाई है उनको अपने ही क्षेत्रो के केन्द्रो पर जाकर वेक्सीन लगवाने की अपील की है।