कोरोना नियम का पालन नही करने पर चालानी कार्यवाही

देवास/ नगर निगम टीम द्वारा देवास शहर मे बिना मास्क पहने राहगीरो पर चालानी कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। चालानी कार्यवाही मे आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देश अनुसार गठित दल द्वारा शहर के प्रमुख चौराहो, मार्गो, व्यवसाईक क्षेत्रो मे प्रतिष्ठानो एवं दुकानो पर भी चालानी कार्यवाही की जाकर कोरोना नियमो का पालन करने की हिदायत भी दी जा रही है साथ ही शहर मे सेनेटाईजेशन के कार्य के साथ नालियो मे एंटीलार्वा का छिडकाव एवं संक्रमित क्षेत्रो मे छोटी फायर से टीम द्वारा सेनेटाईजेशन का कार्य कियो जा रहा है। कोरोना से बढते संक्रमण को देखते हुये कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला एवं आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा शहर मे प्रतिदिन सेनेटाईजेशन एवं चालनी कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिये गये जिसकी मानिटरिंग हेतु निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को को कहा गया। चालानी कार्यवाही के तहत निगम की टीम द्वारा 150 से अधिक बिना मास्क पहने आम नागरिको, प्रतिष्ठानो, दुकानो पर चालानी कार्यवाही की गई।