कोरोना नियमो का पालन नही, 140 से अधिक नागरिको पर चालानी कार्यवाही



देवास/ कोविड-19 के संक्रमण से नागरिको के बचाव हेतु कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा दिये गये निर्देशो के पालन मे शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहो, मोहल्लो, गरीब बस्तियो, संक्रमित मरीजो के निवास स्थान तथा आस-पास के क्षेत्रो सहित अन्य स्थानो पर सेनेटाईजेशन का कार्य फायर वाहन, ट्रेक्टर मशीनो के माध्यम से निगम की टीम द्वारा सतत रूप से किया जा रहा है। कलेक्टर, आयुक्त के निर्देश पर टीम द्वारा संक्रमित मरीजो के निवास स्थान के आस-पास सफेद चूने की लाईन डाली जा रही है। जिससे संक्रमित निवास स्थान का पता लग सके एवं आस-पास के क्षेत्रो के नागरिको को संक्रमण से बचाया जा सके। इसी प्रकार बिना मास्क पहने निकलने वाले राहगीरो, व्यापारीक प्रतिष्ठानो के प्रबंधको, कर्मचारियो पर सतत रूप से चालानी कार्यवाही की जाकर 140 से अधिक चालान बनाये गये है। इसी अन्तर्गत निगम द्वारा निर्धारित स्थानो पर स्थापित की गई डस्टबीनो की सफाई की जाने के साथ ही नालियो की सफाई कर उनमे कीटनाशक दवाई का डिछकाव भी सतत रूप से किया जा रहा है। आयुक्त विशालसिह चौहान ने नागरिको से अपील की है कि वे बिना मास्क पहने अपने घरो से अनावश्यक न निकलें तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें एवं शासन निर्देश अनुसार लगाया गया लॉक डाउन का पालन करे। जिससे हमे कोरोना की चेन तोडने मे सफलता मिल सके।