कोरोना नियमो का पालन नही करने पर हो रही है चालानी कार्यवाही


देवास/ कोरोना संक्रमण महामारी को देखते हुये शहर मे मास्क पहनना अनिवार्य होने से शहर मे आने-जाने वाले राहगीरो जो बिना मास्क अपने घरो से निकल रहे है, उन पर चालानी कार्यवाही की जा रही है। नगर निगम की टीम द्वारा शहर मे बीना मास्क पहने निकलने वाले लगभग 500 राहगीरो पर सख्ती से चालानी कार्यवाही की गई। इसी प्रकार शहर मे स्थित प्रतिष्ठानो पर कार्य करने वाले कर्मचारी तथा ग्राहको द्वारा मास्क नही पहनने पर चालानी कार्यवाही की गई। प्रतिष्ठानो के सामने गोले बनाना अनिवार्य किया गया। निगम द्वारा जिला चिकित्सालय मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया गया तथा ऐसे स्थान जहॉ कोरोना संक्रमित मरीज को रखा जाना या उनका चेकअप किया जाने वाले स्थानो एवं कोरोना संक्रमित मरीजो के रहवासी क्षेत्रो मे सेनेटाईजेशन का कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा निगम के 22 दल गठित किये गये है। जो प्रतिदिन शहर मे प्रमुख चौराहो, मार्गो, प्रतिष्ठानो, दुकानो पर जहॉ आमजन एकत्रित होते है, उन स्थानो पर प्रतिदिन प्रात: 9.30 बजे से प्रात: 11 बजे तथा सांय 6.30 बजे से रात्री 9.30 बजे तक सख्ती से चालानी कार्यवाही करेगें। कोरोना संक्रमण को देखते हुये आयुक्त ने बताया कि आगामी आदेश तक मल्हार स्मृति गार्डन को आम नागरिको व बच्चो के लिये प्रतिबंधित किया गया है।