कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित होने पर बकायादारो ने जमा कराई करो की राशि
देवास/ नगर निगम द्वारा संपत्तिकर के बडे बकायादारो पर कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। बकायादारो के नाम समाचार पत्रो मे प्रकाशित होने पर ए.बी.रोड निवासी राजेश रूकमाचंद के द्वारा संपत्तिकर की राशि 25 हजार, लक्ष्मी नगर भौसले कालोनी निवासी अब्दुल गनी नब्बू खॉन के द्वारा 20 हजार तथा नूतन नगर निवासी श्रीमती रूकमणीबाई राजमल मोदी के द्वारा 30 हजार, एम.जी.रोड निवासी बतुलबाई चंदाबाई के द्वारा 10 हजार की राशि निगम मे जमा कराई गई। निगम द्वारा इन बकायादारो को शेष राशि जमा कराने हेतु 1 सप्ताह का समय दिया जाकर कुर्की की कार्यवाही स्थगित की गई। अन्य बकाया करदाताओ से भी अपील है कि वे अपने करो का भुगतान अवश्य करें।