कुर्की की कार्यवाही के दौरान करदाताओ द्वारा संपत्तिकर की राशि जमा कराई

देवास/ नगर निगम द्वारा संत्तिकर के बकायादारो के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। जिन करदाताओ के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही की जा रही है उनमे मेहमूदा बी खलील खॉ, मुस्ताक, ईरशाद स्व.खलील खॅा निवासी गॉधी चौक बावाडीया पर बकाया संपत्तिकर की राशि रूपये 5 लाख 42 हजार 145, भागीरथ शिवनारायण चौधरी निवासी कालानीबाग पर 69 हजार 827, मो. रफीक भाई कुरैशी निवासी हटेसिंग गोयल कालोनी पर 74 हजार 396, अब्दुल सईद अ.रहमान निवासी कालानीबाग पर 69 हजार 48, निला प्रेमनाथ तिवारी निवासी 64 हजार 259, राजेशसिंग ठाकुर निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर 58 हजार 201, मांगीलाल नारायण निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग पर 43 हजार 597, श्रीमती सेफिया सैफी पति सेफुद्दीन बोहरा पर 91 हजार 44, सादिक हुसैन कमरूदीन निवासी जयप्रकाश मार्ग पर 79 हजार 65, प्रेमसिंग रणजीतसिंग ठाकुर निवासी पर 72 हजार 470, ननकी देवी पति स्व. आनंदराम निवासी ईदगाह मार्ग पर 67 हजार 655, किरण सरदार गुरूमुलसिंग निवासी हैबतराव मार्ग पर 59 हजार 318, बाबुखान पिता हाजी नन्ने खान निवासी ईदगाह मार्ग पर 55 हजार 986, भगवानदास चोईथराम निवासी हैबतराव मार्ग पर 50 हजार 98, दयासिंग पिता तारासिंग निवासी हैबतराव मार्ग पर 47 हजार 786 की राशि बकाया होने पर इन करदाताओ पर संपत्तिकर की बकाया राशि जमा कराने हेतु कुर्की की कार्यवाही प्रस्तावित की जा रही है। वार्ड 4 मधुबन कालोनी निवासी जीवन यादव एवं वार्ड 7 पुष्पकुंज कालोनी निवासी कमरूनबी तथा लीलाबाई परमार के द्वारा कुर्की की कार्यवाही के दौरान बकाया संपत्तिकर की राशि जमा कराई गई। इसी प्रकार जलकर के बडे बकायादारो की राशि जमा नही होने पर नगर निगम की टीम द्वारा 38 नल कनेक्शन विच्छेद किये गये। निगम संबंधी समस्त करदाताओ से अपील है कि वे अपने करो का भुगतान कर कुर्की व नल कनेक्शन विच्छेद जैसी अप्रिय कार्यवाही से बचें।