कील कोरोना अभियान-4 चलाया जाकर वार्डो मे दवाईयो के साथ आयुर्वेदीक काढा भी वितरीत किया जावेगा

देवास/ शहर मे कील कोरोना अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिसको लेकर कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशन मे एस.डी.एम प्रदीप सोनी के द्वारा कील कोरोना अभियान-4 चलाये जाने हेतु एक बैठक कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम मे आहूत की गई। बैठक मे निगम नोडल अधिकारी पवन माहेश्वरी, स्वास्थ्य विभाग से नोडल स्वीटी यादव एवं आंगनवाडी, आशा कार्यकर्ता एवं निगम के वार्ड प्रभारी उपस्थित रहे, जिन्हे कोरोना की तीसरी लहर से नागरिको व बच्चो का संक्रमित होने से बचाये जाने हेतु लोगो मे जागरूकता एवं दवाईयो का वितरण किये जाने हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक के दौरान एस.डीएम. ने बताया कि देवास शहर मे कील कोरोना अभियान-4 के तहत वार्डो मे जहॉ सर्दी, खांसी, बुखार से संक्रमित ग्रसित मरीजो को घर पर ही गठित दलो द्वारा दवाईयो के वितरण के साथ ही आयुष विभाग द्वारा आयुर्वेदीक काढा भी दिया जावेगा। साथ ही संदिग्ध मरीजो के साथ वाले व्यक्तियो को मल्टी विटामिन, जिंक की टेबलेट भी दी जावेगी। आयुक्त विशालसिह चौहान नें बताया कि जिन वार्डो मे संक्रमित मरीजो की संख्या ज्यादा है, उन वार्डो मे प्रथक से सघन अभियान चलाया जावेगा। इस अभियान के तहत आस-पास के रहवासियो को आवश्यक रूप से भी दवाईयां एवं आयुष काढा उपलब्ध कराया जाकर प्रतिदिन सेनेटाईजेशन का कार्य एक अभियान के रूप मे चलाया जावेगा जिससे वार्डो मे अन्य लोगो को संक्रमित होने से बचाया जा सकेगा। आयुक्त व एस.डी.एम. ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुये आम नागरिको, रहवासियो से अनूरोध किया है कि वे स्वंय एवं परिवार व अपने बच्चो को घर से बाहर न निकलने देवें तथा अनावश्यक बिमारियो के लक्ष्णो से बचावे तथा बच्चो को सर्दी, खांसी या बंखार जैसे अन्य लक्ष्ण होने पर घर पर न रखते हुये तत्काल डाक्टर से उचित उपचार करावें। आयुक्त व एस.डी.एम. ने नागरिको से अपील की है कि वे स्वंय एवं परिवार व बच्चो की आवश्क रूप से सुरक्षा करें।