किये जा रहे सीवरेज कनेक्शनो की आयुक्त ने की समीक्षा कनेक्शन नही कराने पर चालानी कार्यवाही के निर्देश

देवास/ समयावधी पत्रो व प्राप्त शिकायतो की समीक्षा की जाकर आयुक्त विशालसिह चौहान ने वार्डो से संबंधित उपयंत्रियो तथा संबंधित अधिकारियो पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये समय सीमा मे समस्याओ का निराकरण करने के निर्देशो के साथ ही अमृत योजनान्तर्गत जिन नये एरियो मे पानी की लाईन डाली गई है, उन एरियो मे नवीन लाईन से किये जाने वाले नवीन नल संयोजनो की जानकारी संबंधित वार्ड उपयंत्रियो को प्रस्तुत करने के निर्देश देते हुये जल प्रदाय प्रभारी सहायक यंत्री आर. के. शर्मा व तौफीक खान के झोन क्षेत्रो मे जिन वार्ड क्षेत्रो से जलकर वसुली कम प्राप्त हुई है, कारण एवं उन क्षेत्रो के नल संयोजनो की जानकारी दो दिवस मे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही तीनो झोन के सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, शाहीद अली झोन प्रभारियो से अपने-अपने झोन से सीवरेज का घरो के सीवरेज से कनेक्शन करवाने के कार्यो मे प्रगति नही मिलने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये दिये गये लक्ष्य अनुरूप वार्डो मे सीवरेज करनेक्शन करवाने के साथ ही कनेक्शन नही करवाने पर चालानी कार्यवाही करने के निर्देश आयुक्त ने दिये। आयुक्त ने जिन हितग्राहियो को प्रधानमंत्री आवास योजना से ऋण प्राप्त हो चुका है, उनके दस्तावेजो सहित आवास का मौका निरीक्षण समय पर नही करने पर वार्ड उपयंत्रियो को दी गई समय सीमा मे कार्य पूर्ण करने हेतु सख्ती से कहा। आयुक्त ने एनयुएलएम योजनान्तर्गत जिन बैंको द्वारा हितग्राहियो के ऋण स्वीकृत नही किये जा रहे है, उन बैंको के लिये अग्रणी बैंक प्रबंधक को तत्काल पत्र दिये जाने हेतु निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला को कहा गया।