कावड़ यात्रा निकलते ही सड़कों की हुई सफाई

देवास। शहर में रविवार को निकली कावड़ यात्रा के दौरान सड़कों की सफाई के लिए नगर निगम का अमला सक्रिय रहा। स्वागत के बाद मार्गों पर फैले हुए फूल व अन्य कचरे को साफ करने के लिए नगर निगम के सफाई मित्र तैनात थे। सड़कों पर फैले फूल व श्रद्धालुओं के लिए जलपान संबंधित व्यवस्थाओं में पानी की बोतलों के ढेर से फैले कचरे की सफाई सफाई मित्रों ने की। इससे सड़के पहले जैसी स्वच्छ नजर आने लगी। स्वच्छता मिशन के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सफाई से संबंधित सख्त निर्देश दिए हैं। आयुक्त के निर्देशन में निगम सफाई मित्रों द्वारा रविवार को छुट्टी वाले दिन भी त्वरित गति से सफाई की गई।