कार्य के प्रति लापरवाही बरते पर प्रभारी दरोगा को सूचना पत्र जारी

देवास/ 4 अक्टुबर को नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा साफ-सफाई व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया गया। जिसमे वार्ड क्रमांक 23 लक्ष्मण नगर मे नाले से गायत्री नगर पुलिया तक काफी मात्रा मे फैले हुये कचरे एवं गंदगी को हटाने के निर्देश प्रभारी दरोगा प्रवीण खरे को दिये गये थे। वार्ड 23 मे पर्याप्त सफाई अमला होने के पश्चात भी सफाई कार्य नही किया गया। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा 5 अक्टुबर को फिर से वार्डो का निरीक्षण करने पर वार्ड 23 मे कचरे एवं गंदगी पाये जाने पर आयुक्त द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गई। इस संबंध मे नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी आर. एस. केलकर द्वारा प्रभारी दरोगा को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 24 घंटे मे जवाब मांगा गया है।