कायाकल्प योजना के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यो को लेकर विधायक ने ली बैठक

देवास। शनिवार को निगम आयुक्त कक्ष मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशाल सिंह चौहान एवं निगम अधिकारियों के साथ विकास कार्यो को लेकर बैठक आहूत की गई। रिडेंसीफिकेशन के तहत नगर निगम द्वारा किये जाने वाले बडे विकास कार्य एवं कायाकल्प योजना के तहत किये जाने वाले है को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु चर्चा हुई इसी के साथ आयुक्त ने उपस्थितो को प्रोजेक्टर के माध्यम से आय.एस.बी.टी. का दूसरा चरण तथा भगवती द्वार सराय का नवीन विकास कार्य के साथ निगम के 3 झोनल कार्यालय एवं एमआर रोड निर्माण कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शहर मे कायाकल्प योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले सडक निर्माण कार्य के साथ अन्य विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ किये जाने पर चर्चा कर निर्देश दिये गये। बैठक मे निगम लोक निर्माण विभाग प्रभारी गणेश पटेल, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे।