कायाकल्प अभियान के अन्तर्गत निगम को मिली 7 करोड की राशि

देवास/ कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा प्रदेश के सभी 413 निकायो के कायाकल्प योजनान्तर्गत 750 करोड की राशि सिंगल क्लीक के माध्यम से निकायो के खातो मे डाली, जिसमे 350 करोड की प्रथम किश्त मे नगर निगम देवास को मिली 7 करोड की राशि जिससे होगा सडको का सुधार कार्य। सोमवार को इसी कडी मे नगर निगम देवास के द्वारा स्थानिय जवाहर चौक विक्रमसभा भवन मे आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता भरत चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, आयुक्त विशालसिह चौहान, तथा नगर निगम परिवार की उपस्थिती मे मॉ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम के अन्तर्गत देवास नगर निगम को 7 करोड रूपये की राशि प्राप्त हुई जिससे देवास की सडको का संधारण कार्य होगा। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि हमे मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने पहले भी करोडो रूपये देवास शहर के विकास के लिये दिये है। हमने देवास शहर मे विकास कार्य किया है और तीव्र गति से विकास कार्य हो रहे है। हमे आज 7 करोड की राशि शहर मे सडको के सुधार, मरम्मत आदि कार्य के लिए प्राप्त हुई। जिससे शहर की विभिन्न सडको का सुधार कार्य होगा। जिससे आने वाले वर्षाकाल के पूर्व सुधार कार्य कर शहरवासियो को होने वाली समस्याओ का सामना नही करना पडेगा। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कहा कि देवास मे जो चहुॅमुखी विकास हुआ है वह पूरे प्रदेश मे दिख रहा है तथा विकास की इस कडी मे देवास शहर के बीच सडको का चौडीकरण एवं सौन्दर्यिकरण तथा नई सडको का निर्माण, एमआर रोड निर्माण उज्जैन रोड चौडीकरण, गजरा गियर्स से रेलवे स्टेशन तथा बीएनपी गेट तक नया रोड चौडीकरण एवं सौंदर्यिकरण तथा नई सडको के निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ होने के साथ शहर मे जिला स्तरीय खेल मैदान का निर्माण,3 बडे पार्को के निर्माण के साथ सम्पूर्ण वार्डो मे सडके, नालियां जैसे मूलभूत कार्यो का प्रारंभ होना विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व मे शहर विकास की ओर तीव्र गति से बड रहा है। सभापति रवि जैन ने अपने उद्बोधन मे कहा कि देवास शहर को मान.विधायक के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार ने शहर विकास के लिए करोडो रूपये की सौगात दी है जिससे शहर मे एक ओर नये विकास की कडी जुडी है जिससे हमारे शहवासियो को वर्षा पूर्व नालियो एवं सडको के सुधार की सौगात मिलेगी। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि विधायक श्रीमंत पवार के नेतृत्व मे देवास शहर मे चारो ओर विकास हो रहा है। कार्यक्रम मे निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त लोकेन्द्रसिह सोलंकी आदि सहित नगर निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अंत मे आयुक्त विशालसिह चौहान ने सभी उपस्थित अतिथियो का आभार माना।