कलेक्टर ने पैदल भ्रमण कर टीके की जानकारी ली

देवास/ जिला एवं  निगम प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की माबाईल टीम के माध्यम से घर-घर पहुॅचकर दूसरे डोज का टीका लगाया जा रहा है। दूसरे डोज का टीका शत प्रतिशत नागरिको को लगे इस हेतु कलेक्टर एवं प्रशासक चन्द्रमौली शुक्ला, एस.पी. शिवदयालसिह, निगम आयुक्त विशालसिह चौहान, एस.डी.एम. प्रदीप सोनी  ने व्यवसायिक क्षेत्र मे पैदल भ्रमण कर टीके का दूसरा डोज लगाये जाने की जानकारी बडे, छोटे दुकानदारो एवं फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओ से ली। आयुक्त एवं एसडीएम ने मोबाईल पर तथा पिं्रट प्रमाण पत्र चेक किये गये। सुतार बाखल स्थित रहवासी मकान मे कलेक्टर द्वारा दूसरा टीका भवन स्वामी महिला को नही लगा होने से तत्काल दूसरा टीका लगवाया गया। साथ ही अन्य स्थानो पर भी भ्रमण करते हुये कलेक्टर ने जिला एवं निगम प्रशासन की टीम को प्रतिदिन वार्डो मे व्यवसायिक क्षेत्रो मे टीके की जानकारी हेतु सर्च अभियान निरंतर चलाये जाने के निर्देष दिये।