कई वार्डों में सीसी रोड का निर्माण हुआ पूर्ण नगर निगम में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने दिए थे निर्देश

देवास। गत दिनों कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक चंद्रमौली शुक्ला द्वारा आयुक्त विशालसिंह चौहान के साथ नगर निगम के बैठक हाल में सभी वार्डों के विकास कार्यों पर चर्चा की गई थी। बैठक में सबंधित उपयंत्रियों से अपने-अपने वार्डों की जानकारी ली गई थी। एक हफ्ते में अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने, अधूरे रोड निर्माण कार्यों को पूर्ण करने तथा जिन कार्यों के ठेकेदार से अनुबंध हो चुके हैं, उनके कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देश दिए थे। बैठक में दिए गए निर्देश के तारतम्य में वार्ड 21,25,29,31 में सीसी रोड निर्माण का कार्य करवा दिया गया है। वार्ड एक में राधास्वामी सत्संग भवन के सामने डामर रोड, वार्ड 27 जमनानगर में सीसी रोड, बिलावली एबी रोड पर डब्लयूबीएम रोड, तुलजा विहार में पेवर ब्लॉक का कार्य प्रारंभ करवाया गया। इस प्रकार कलेक्टर श्री शुक्ला के निर्देश पर विभिन्न कार्यों को प्रारंभ करवाया गया तथा कार्य आदेश जारी किए गए।