ओडीएफ प्लस-प्लस की तैयारियो मे जुटा नगर निगम

देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस की तैयारियो को लेकर आयुक्त विषालसिह चौहान के द्वारा विभागीय अधिकारियो की बैठक आहूत कर सर्वेक्षण 2022 की गाईड लाईन अनुसार  किये जाने वाले कार्यो को लेकर चर्चा कर दिषा निर्देष दिये। पूर्व मे भी नगर निगम को ओडीएफ प्लस-प्लस दर्जा प्राप्त हो चुका है। 2022 सर्वेक्षण के लिये निगम के 45 ही वार्डो मे स्वच्छता संबंधी कार्यो मे ओर अधिक गति लाने एवं सार्वजनिक शौचालयो एवं सुलभ शौचालयो की साफ-सफाईयो से लेकर अन्य सभी स्वच्छता संबंधी चल रहे कार्यो की समीक्षा की जाकर नये दिषा निर्देष जारी किये गये। आयुक्त ने खुली जगह एवं खुले प्लॉटो पर कचरा डालने पर वहॉ के रहवासीयो की चालानी कार्यवाही करने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग की टीम दिये गये।ओडीएफ प्लस-प्लस की तैयारियो मे जुटा नगर निगम
देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस की तैयारियो को लेकर आयुक्त विषालसिह चौहान के द्वारा विभागीय अधिकारियो की बैठक आहूत कर सर्वेक्षण 2022 की गाईड लाईन अनुसार  किये जाने वाले कार्यो को लेकर चर्चा कर दिषा निर्देष दिये। पूर्व मे भी नगर निगम को ओडीएफ प्लस-प्लस दर्जा प्राप्त हो चुका है। 2022 सर्वेक्षण के लिये निगम के 45 ही वार्डो मे स्वच्छता संबंधी कार्यो मे ओर अधिक गति लाने एवं सार्वजनिक शौचालयो एवं सुलभ शौचालयो की साफ-सफाईयो से लेकर अन्य सभी स्वच्छता संबंधी चल रहे कार्यो की समीक्षा की जाकर नये दिषा निर्देष जारी किये गये। आयुक्त ने खुली जगह एवं खुले प्लॉटो पर कचरा डालने पर वहॉ के रहवासीयो की चालानी कार्यवाही करने के निर्देष स्वास्थ्य विभाग की टीम दिये गये।