एनसीसी एवं एनएसएस कैंडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान

देवास। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत शहर को स्वच्छ बनाए रखने का बीड़ा अब एनसीसी एवं एनएसएस कैंडिडेट के युवाओं द्वारा उठाया गया है। इसमें केपी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा स्वतंत्रता सैनानी पार्क जैसे शिवाजी पार्क, भगतसिंह उद्यान एवं प्रमुख एकेएएम सर्कल चौराहों की साफ-सफाई की गई। स्वतंत्रता सैनानियों की प्रतिमाओं को पानी से धोया गया। इसके पश्चात माल्यार्पण किया गया। साथ ही प्रमुख चौराहों के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। पार्क में पौधारोपण कर ग्रीन देवास का नारा देकर देवास को स्वच्छता में अव्वल बनाने का संकल्प लिया।