एडवेंचर फेस्ट 2023 का हुआ समापन कलेक्टर द्वारा प्रतिभागीयो को प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया

देवास/ इन्दौर भोपाल बायपास स्थित शंकर हिल्स पर 3 दिवसीय एडवेंचर फेस्ट 2023 के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद, पतंगबाजी, घुड दौड, बाईक व थार रैली, महिला मेराथन दौड के साथ ही अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। इसी अन्तर्गत हिल्स पर फूड्स झोन मे नागरिको द्वारा अपने परिवार के साथ आकर व्यंजनो का आनंद भी लिया गया। एडवेंचर फेस्ट के समापन अवसर पर 3 दिवसीय आयोजित की गई प्रतियोगिताओ के प्रतिभागीयो को कलेक्टर ऋषव गुप्ता के द्वारा आयुक्त विशालसिह चौहान, सहायक कलेक्टर व निगम अपर आयुक्त टी. प्रतिकराव, उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला के साथ प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एडवेंचर फेस्ट के अंतिम दिवस रविवार की शाम को फैशन शो के कार्यक्रम के साथ रॉक बैंड का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि नागरिको व बच्चो के स्वस्थ्य मनोरंनज के लिए जिला व नगर निगम प्रशासन के द्वारा इस भव्य आयोजन मे विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन, खेलकूद, बाईक व थार रैली के साथ ही अन्य गतिविधियां आयोजिन की गई। कलेक्टर ने कहा कि देवास शहर के लिए यह एडवेंचर टुरिज्म विभाग के सहयोग से व जिला एवं नगर निगम प्रशासन के मार्गदर्शन मे आयोजित किया गया ऐसे कार्यक्रम बडे शहरो मे होते है देवास शहर मे भी तीसरी बार यह एक अच्छा कार्यक्रम अयोजित किया गया। जो की सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही यूथ फेस्टिवल के रूप मे भी रहा सभी कार्यक्रमो मे शहरवासियो व बच्चो ने बहुत उत्साह से भाग लिया। ऐसे फेस्ट का आयोजन प्रतिवर्ष होगा। एडवेंचर फेस्ट मे आयोजित कार्यक्रमो के प्रतिभागीयो को निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, राजेश कौशल, पलक श्रीवास्तव के द्वारा भी प्रतिक चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।