एक स्क्वेयर फीट के दर्ज संपत्तिकर खातो की मौके पर नप्ती की जाकर वास्तविक गणना गठित दल द्वारा

देवास/ नगर निगम की आय के प्रमुख स्त्रोत संपत्तिकर की वसुली की जाने के लिये शहर मे एक स्क्वेयर फीट के प्लॉट, भवन जिनके खाते नगर निगम के संपत्तिकर मे दर्ज है। ऐसे भवन, प्लॉटो को मौके पर जाकर निगम सहायक आयुक्त शीवी उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक द्वारा निगम के संपत्तिकर के गठित दल के साथ भवन स्वामीयो से दस्तावेज प्राप्त कर प्लॉटो एवं भवनो की नप्ती ली जाकर उनके खातो को सही किया जाकर बील वितरण मौके पर ही दिये जा रहे है गठित दल मे आरएसआई प्रकाश जैतवाल, प्रभारी आरएसआई राजेश जोशी, संजय सांते, वार्ड सहायक राजस्व निरीक्षक अजय घारगे, संजय पारखे द्वारा वार्ड क्रमांक 39 मे स्थित ऐसे भवनो की मौके पर ही नप्ती ली जाकर दस्तावेज प्राप्त कर खातो की वास्तविक गणना कर खातो मे इंद्राज किया जा रहा है। आयुक्त द्वारा बडे बकायादारो पर बकाया संपत्तिकर की राशि रू. 1 लाख या उससे अधिक बकाया पाये जाने पर संबंधित खाता धारको को कुर्की की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा संपत्तिकर के बडे बकायादारो के बील वितरण वार्ड प्रभारियो द्वारा समय पर नही किये जाने से अप्रसन्नता व्यक्त की, साथ ही वार्ड प्रभारियो को 3 दिवस मे एक स्क्वेयर फीट एवं जो न्यूनतम समेकित कर रू. 180 जमा कर रहे है, ऐसे खातो के भवन स्वामियो के नाम एवं बडे बकायादारो के बील वितरण हेतु सख्ती से कहा गया। समय पर बील वितरण नही किये जाने एवं यूजर चार्जेस की लक्ष्यानुरूप वसुली नही किये जाने वाले वार्ड प्रभारी एवं उनके सहायको के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाने के निर्देश सहायक आयुक्त को दिये।