एक पौधा हम लगाए अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम निरंतर जारी

एक पौधा हम लगाए अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम निरंतर जारी
देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा देवास शहर को हरा भरा बनाने के लिए एक पौधा हम भी लगाए अभियान चलाया गया। जिसमें देवास के रहवासीगण तथा आम नागरिकों से निगम प्रशासन के सहयोग से अपने अपने वार्ड, घरों के आसपास पौधा रोपण करने हेतु कहा गया । जिसमें निगम उपयंत्री चंदन सोनी द्वारा वार्ड क्र. 24 तिलक नगर गार्डन में वहीं केे आसपास केे रहवासियों के सहयोग से पौधा रोपण कराया गया। जिसमें वहां केे रहवासियों द्वारा दिल से दिल के लिए बड़ी संख्या मेंं पौधा रोपण किया गया। साथ ही रहवासियों द्वारा लगाए गए पौधों केे संरक्षण की भी जवाबदारी लेते हुए पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया। आयुक्त श्री सिंह ने अपील की है कि हर रहवासी एक पौधा अवश्य लगाए जिससे हमारा देवास हरा भरा होगा साथ ही आने वाली पीढिय़ां भी स्वास्थ्य लाभ के साथ स्वच्छ पर्यावरण का फायदा उठा सकेंगी।