उभयलिंगी समुदाय के लोगो को पहचान प्रमाण पत्र एवं खाद्यान पात्रता पर्ची प्रदान किये गये

देवास/ शासन निर्देशानुसार नगर निगम सीमा क्षेत्र मे निवासरत समस्त उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) समुदाय के लोगो को नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा निगम बैठक कक्ष मे उभयलिंगी लोगो को उभयलिंगी होने संबंधी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, राशन हेतु खाद्यान पात्रता पर्ची एवं समग्र आईडी प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) समुदाय की गुरू रवीना कुंवर द्वारा शासन की इस सकारात्मक पहल पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। इस अवसर पर निगम उपायुक्त तनूजा मालवीय, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेंद्र सेन, प्रभारी सामाजिक सुरक्षा पेंशन मुन्नाउद्दीन कुरैशी, अशोक गिरजे, नितिन नरवरिया, मनीष दावरे, मुदस्सर खान आदि उपस्थित रहे।