उभयलिंगी समुदाय के लोगो को दूसरा डोज का टीकाकरण किया

देवास/ आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे नगर निगम सीमा क्षेत्र मे निवासरत उभयलिंगी समुदाय के लोगो को कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु कोविशिल्ड का दूसरा डोज का टीका उनके निवास स्थान पर जाकर लगाया गया। शासन की सकारात्मक पहल के लिये ट्रांस्जेंडर समुदाय के रविना कुंवर, जया कुंवर, सोनिया कुंवर एवं सभी लोगो द्वारा प्रदेश सरकार एवं नगर निगम का आभार व्यक्त किया गया। इनके टीकाकरण अभियान मे शहरी क्षेत्र के टीकाकरण नोडल अधिकारी डॉ. पवन माहेश्वरी एवं सामाजिक न्याय विभाग से समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी राघवेन्द्र सेन, नगर निगम पेंशन विभाग से मुदस्सर खान, रामनारायण वर्मा, निगम स्वास्थ्य विभाग से वेक्सिनेटर नीलिमा गौतम उपस्थित रहे।